रेत के अवैध उत्खनन पर पुलिस और खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई

शक्ति जिले के ग्राम करही, महानदी रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बिर्रा पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

टीम ने पहले से शील की गई तीन चैन माउंटेन मशीनें—VOLVO, TATA HITACHI और HYUNDAI—को पुनः अवैध उत्खनन में प्रयुक्त पाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

रेत माफिया शील तोड़कर दोबारा बड़े पैमाने पर उत्खनन कर रहे थे, जिससे शासन को करोड़ों का नुकसान हो रहा था। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी गोविन्द राम, शिव सिंह, थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts