तेज रफ्तार हाईवा ने मवेशियों को कुचला, दर्दनाक हादसे में दर्जनभर मवेशियों की मौके पर ही मौत

बिलासपुर – रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात हाईवा ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद डाला। हादसे में दर्जनभर मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

घटना ग्राम बारीडीह के पास की है, जहां सड़क किनारे बैठे लगभग 20 से ज्यादा मवेशियों को हाईवा वाहन ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि कुछ मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से दोषी ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी और मवेशी मालिकों को मुआवजा देने की मांग की है। इधर, सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मवेशियों के इलाज तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार हाईवा की पहचान की जा सके।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts