महिला सशक्तिकरण केंद्र अंतर्गत दस्तावेजो का परीक्षण, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार तिथि संशोधित

समाचार

 

 

सक्ती, 16 जुलाई 2025// महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (डीएचईडब्लू)  के वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ के पद हेतु दस्तावेजो का परीक्षण कौशल परीक्षा और साक्षात्कार 15 जुलाई 2025 को नियत किया गया था। जिसे संशोधित करते हुए 17 जुलाई 2025 को सुबह 09 बजे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (रीपा भवन लवसरा रोड) जेठा जिला – सक्ती (छ.ग.) में आयोजित किया जायेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बैंक पास बुक, बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप वाउचर इत्यादि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts