सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी : 22 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद

बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना उसूर, थाना जांगला और थाना नेलसनार क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त अभियान में 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

कार्रवाई में कोबरा बटालियन की 205, 206 और 210 वाहिनी के साथ-साथ संबंधित थानों की संयुक्त भूमिका रही। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और खुदाई के औजार बरामद किए गए हैं।

सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है, जो क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ।सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts