उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम” का हुआ आयोजन

सक्ती,29 जुलाई 2025// राइजिंग एंड एक्सीलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेन्स के अंतर्गत हटरी धर्मशाला में ” उद्योग एवं बैंकर्स कनेक्ट कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऋण सुविधा, उद्यमियों के ऋण संबंधी समस्या के संबंध में बैंक द्वारा तथा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं औद्योगिक विकास नीति 2024-30, पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी योजना के संबंध में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एमएसएमई एवं बैंकर्स के मध्य संवाद से शंकाओं का निराकरण किया गया। औद्योगिक विकास नीति 2024-30 अंतर्गत उद्योग स्थापित करने हेतु उद्यमियों एवं व्यापारियों को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में जिले के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कॉमर्स सक्ती के अध्यक्ष व लीड बैंक मैनेजर, जिले के अनेक उद्योगपति, व्यापारी, नवउद्यमी, विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक तथा चार्टर अकाउंटेंट उपस्थित थे।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts