युक्तियुक्तकरण के तहत शासकीय प्राथमिक शाला भक्तूडेरा में शिक्षक की हुई नियुक्ति

युक्तियुक्तकरण ने बढ़ाया भरोसा, अब स्कूलों में मिल रही नियमित शिक्षा और मार्गदर्शन

 

सक्ती, 31 जुलाई 2025// शासन के युक्तियुक्तकरण की पहल से जिले में शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो रही है। साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिल रही है। शासकीय प्राथमिक शाला भक्तूडेरा युक्तियुक्तकरण की पहल के पहले एकल शिक्षकीय शाला था। उक्त विद्यालय में केवल एक शिक्षक होने के कारण शिक्षण प्रदान करने में कठिनाई होती थीं, अब युक्तियुक्तकरण से एक शिक्षिका सुश्री गायत्री साहू की पदस्थापना शासकीय प्राथमिक शाला भक्तूडेरा में हुई है। इससे विद्यार्थियों को संतुलित ढंग से शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध हो रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला भक्तूडेरा के प्राचार्य श्री बाबूलाल सिदार ने युक्तियुक्तकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारा स्कूल पिछले कुछ वर्षों से एकल शिक्षकीय शाला था। जिससे छात्र-छात्राओं को उचित शिक्षा नही मिल पा रही थी। लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा युक्तियुक्तकरण की योजना लाई गई जिसके तहत हमारे विद्यालय में एक शिक्षिका की नियुक्ति हुई जिससे शाला में शिक्षा व्यवस्था मजबूत हूई है। इससे शिक्षा प्रदान करने में जो कमियां थी, उसमें वृद्धि हो रही है। साथ ही गांव में शिक्षा को लेकर एक नई आशा जगी है और ग्रामीणों में हर्ष का वातावरण बन गया है।अब शिक्षक की व्यवस्था हो जाने से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल रही है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts