करही उपसरपंच हत्याकांड में सहयोगी समाजसेवी पीतांबर बंजारे को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।

सक्ति। ग्राम करही उप सरपंच महेंद्र बघेल हत्याकांड में मृत शरीर की तलाश के दौरान समाजसेवी पीतांबर बंजारे ने पुलिस प्रशासन को महत्वपूर्ण सहयोग दिया। लगातार तीन दिनों तक पुलिस टीम के साथ रहकर उन्होंने अपनी जिम्मेदार नागरिकता और समाजसेवा का परिचय दिया। उनके साहस और समर्पण को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि ऐसे जागरूक और जिम्मेदार कार्यकर्ता ही समाज की सच्ची ताकत हैं। स्थानीय लोगों ने भी पीतांबर बंजारे के योगदान को प्रेरणादायी बताया और कहा कि उनके जैसे बेटे पर माता-पिता को गर्व होता है।

 

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts