समाधान शिविर में चंद्रिका बाई गोंड को तत्काल मिला आयुष्मान कार्ड

सफलता की कहानी

सुशासन तिहार 2025

सक्ती 13 मई 2025// सुशासन तिहार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ठठारी में आयोजित समाधान शिविर में श्रीमती चंद्रिका बाई गोंड की समस्या का भी तत्काल निराकृत हुआ।आयुष्मान कार्ड मिलने पर ठूठी निवासी श्रीमती चंद्रिका बाई गोड़ ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित निराकरण कर आयुष्मान कार्ड दिया गया। श्रीमती गोंड ने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील पहल से मुझे और मेरे परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सुविधा प्राप्त हुई है। अब अच्छे इलाज के लिए इस कार्ड का उपयोग करूंगी। इस त्वरित कार्रवाई से खुशी जाहिर करते श्रीमती गोंड ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts