




जांजगीर – लोगों को रकम दुगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले पति-पत्नी को नैला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में की गई।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
रामनारायण वस्त्रकार (उम्र 44 वर्ष)
सुनीता वस्त्रकार (उम्र 35 वर्ष)
दोनों ग्राम सिवनी, चौकी नैला, थाना जांजगीर के निवासी हैं।
आरोपियों ने लोगों को ट्रेडिंग में पैसा लगाने के नाम पर झांसा दिया और अलग-अलग किस्तों में 1 करोड़ 2 लाख 54 हजार रुपये की ठगी की। शुरू में ब्याज देकर भरोसा जीतते थे, और बाद में रकम लौटाने से मुकर जाते थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं डीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में नैला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी और प्रआर रूद्रनारायण कश्यप की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया।
पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद 18 मई को उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सौजन्य
![]()

