




नरियरा 20 माई 2025
ग्राम पंचायत नरियरा में भीम आर्मी एकता मिशन के तहत सदस्यता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला अध्यक्ष नंद लाल कुर्रे ने किया, जिनके साथ उनके सहयोगी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को संगठन की विचारधारा, उद्देश्यों और सामाजिक न्याय की दिशा में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर भीम आर्मी सदस्यता ग्राम अध्यक्ष विक्की जटवार, उपाध्यक्ष राज महेश, महासचिव विनोद बर्मन, सचिव सागर बंजारे, आई.टी. सेल से अरुण कुर्रे, प्रवक्ता रामकुमार मिरी और मीडिया प्रभारी रुकसाना महेश, को सदस्यता दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और भीम आर्मी से जुड़कर सामाजिक परिवर्तन में भागीदारी का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष नंद लाल कुर्रे ने कहा कि संगठन का उद्देश्य वंचित और पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाना है, और इस प्रकार के अभियान समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक हैं।
![]()

