




रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पचधारी डैम में नहाने गई एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले महिला को घर छोड़ने के नाम पर पिकअप में बैठाया और फिर पिकअप में डेम से दूर सुनसान जगह में ले जाकर बारी-बारी से रेप किया।
आरोपियों ने युवती को धमकी भी दी कि, अगर उसने परिजनों को या पुलिस को घटना की सूचना दी तो उसे जान से मार देंगे।
घटना के बाद डरी सहमी महिला किसी तरह घर पहुंची और उसने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने जानकारी मिलने के बाद आज महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि, मामले में हैरानी की बात यह है कि, चारों आरोपी पीड़िता के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं जिसमें से दो नाबालिग है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। सौजन्य
![]()

