




दिनांक: 13.08.2025
थाना हसौद, जिला सक्ती (छ.ग.)
आज दिनांक 13.08.2025 को हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम कोटवारों का थाना हसौद में मीटिंग लिया गया जिसमें गांव में होने वाले कानून व्यवस्था या लाइन ऑर्डर या कोई अन्य गंभीर अपराध या कोई ऐसी घटना जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है के बारे में जानकारी दिया गया एवं तत्काल थाना को सूचित करने हेतु समझाइस भी दिया गया ।
![]()

