


देवदर्शन बंजारे (मालखरौदा/सक्ती) — ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम पंचायत नरियरा में 50 वर्षों बाद शुरू हुए तीन दिवसीय बड़े मड़ाई मेले ने गांव में उत्साह का माहौल बना दिया है। पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ने लगी और अनुमान है कि तीन दिनों में लाखों लोग पहुंच सकते हैं।

मेला पूरी तरह ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित है। आयोजन की जिम्मेदारी सरपंच प्रतिनिधि त्रिदेव राय निभा रहे हैं, जो पूरे प्रबंधन की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यथाशक्ति योगदान देकर वर्षों पुरानी परंपरा को फिर से जीवंत किया है।

बड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देने के बाद पुलिसबल की विशेष तैनाती, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।

मेले में मीना बाजार, मौत का कुआं, झूले, सर्कस, लोकनृत्य, टाकीज शो और रंग-बिरंगी दुकानों ने आकर्षण बढ़ा दिया है। 50 साल बाद लौटे इस मेले ने गांव की पहचान और परंपरा को फिर से चमका दिया है।

![]()

