



हसौद। ग्राम पंचायत हसौद में सतनाम भवन परिसर में छतदार चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह चबूतरा गांव के सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण आधार साबित होगा। भूमि पूजन का कार्य निर्मल सिन्हा द्वारा विधि-विधान से किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत हसौद के सरपंच कैलाश बंजारे, उपसरपंच शिवम जायसवाल, समता पंचायत सचिव सहित कई पंच और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पूजा अर्चना कर कार्य की सफलता और समय पर पूर्ण होने की कामना की।

पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि यह निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संरचना से क्षेत्र के विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी और भविष्य में भी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
![]()

