



सक्ती। थाना हसौद क्षेत्र के ग्राम भेड़ीकोना स्थित बोरई नदी में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया है। नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे आवाजाही ठप हो गई है। इसके बावजूद कुछ लोग बाइक और छोटे वाहनों से पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। पुल डूबने से स्कूली बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था की दरकार है।
![]()

