



छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
फिलहाल दक्षिण तटीय ओडिशा के ऊपर बना अवदाब लगातार पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह अवदाब जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचेगा और धीरे-धीरे कमजोर होकर लो-प्रेशर एरिया में बदल जाएगा।
इसके अलावा 30 सितंबर को उत्तर अंडमान सागर में एक नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके असर से 1 अक्टूबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां और तेज होंगी।
बीते 24 घंटों में दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। राजनांदगांव और म्री बंगला देवरी में 8 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई, वहीं बडेबचेली और छोटेडोंगर में 7 से 9 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि 28 सितंबर को वज्रपात के दौरान सतर्क रहें और सावधानी बरतें।
![]()

