



नरियरा में शारदीय नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन
ग्राम पंचायत नरियरा के चांडीपारा (पुराना बस्ती) में जय मां दुर्गा समिति द्वारा इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र पर्व का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जा रहा है। विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दुर्गा मढ़ैया का भव्य निर्माण किया गया, जहां मां दुर्गा की आराधना से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजन के दौरान आकर्षक झांकियां और रोमांचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर भक्ति, आस्था और उल्लास का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने गांव के हर वर्ग को एक सूत्र में बांध दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नरियरा के सरपंच सिद्धार्थ त्रिदेव राय, उपसरपंच एवं पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नवरात्र पर्व पर प्रतिदिन भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित होंगी, जिनसे समाज में भक्ति, भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश पहुंचेगा।
गांव के लोगों की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक सहयोग ने यह साबित कर दिया कि आस्था और संस्कृति की ताकत समाज को जोड़ने और नई ऊर्जा देने में सक्षम है। नरियरा में नवरात्र महोत्सव सचमुच भक्ति और उत्सव का अनूठा संगम बन चुका है।
![]()

