


हसौद – सक्ति जिले के मिरौनी में महानदी घाट पर रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं , बाकायदा चैन माउंटिंग मशीन लगाकर रातभर रेत का अवैध उत्खनन कर हाईवा से परिवहन किया जा रहा है , भारी बरसात के बीच महानदी से अवैध रेत उत्खनन करने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें किसी के डूबने का खतरा रहता है, रेत माफिया लोगों के जान को दांव में रखकर अपना जेब भरने में लगे हैं, आपको बता दे की वर्तमान में जिले में रेत उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है ,उसके बाद भी मिरौनी के रेत माफिया प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं । देखने वाली बात होगी क्या संबंधित अधिकारी इन रेत माफिया पर लगाम कस पाएंगे या फिर मिरौनी में माफिया राज यूं ही चलता रहेगा
![]()

