टीआई ने आरक्षक को करवाया गिरफ्तार, जानिए पूरा माजरा है क्या?

(सक्ती)के डभरा क्षेत्र में रात डेढ़ बजे वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले आरक्षक को लेकर नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि आरक्षक रजनीश लहरें बिलासपुर पुलिस लाइन में पदस्थ है और उसकी ड्यूटी बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती एक बंदी की सुरक्षा में लगाई गई थी। मगर आरक्षक की लापरवाही से बंदी अस्पताल से फरार हो गया। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts