




सक्ती – पुलिस महानिदेशक महोदय अरुण देव गौतम एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन में सक्ती पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा आज जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुशासन त्योहार के मद्देनजर शिकायत निवारण , अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई , जिनमें निम्न विषयों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। साठ / नब्बे दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत करना , जो कि सक्ती जिले में शत प्रतिशत कंप्लायंस पाया गया। अभियोजन शाखा के साथ बेहतर समन्वय।शासकीय कर्मचारियों से विधिक मामलों में सहयोग – पटवारी , मेडिकल टीम , तहसीलदार , एसडीएम आदि।मेडिकल टीम के साथ पीड़ित / आरोपी के परीक्षण व उपचार में समन्वय। इसके उपरांत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की गई जिसमें – प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति भंग की आशंका वाले व्यक्तियों पर की गई कार्रवाही , निरोधात्मक धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही एवं निगरानी बदमाशों पर नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी ली गई। सौजन्य
![]()

