



सक्ति /जिले के मालखरौदा अंतर्गत छपोरा बस स्टैंड और अमलीडीह बस स्टैंड के पास बीते एक माह से यह लड़की भटकती रहती है कहा की है किसी को नहीं पता नाही नाम बता पा रही है इस खबर के माध्यम से इसे वायरल कर रहें है ताकि इनके परिजन तक यह सुरक्षित पहुंच जाएं, यदि कोई इसे पहचानते हो तो इसके घरवालों तक अवगत क्रांति देंगे।
बीते एक माह से यह लड़की छ्पोरा बस स्टैण्ड के पास से अमलीडीह बस स्टैण्ड तक भटकती रहती है
जिला -सक्ति
थाना-मालखरौदा
पुलिस चौकी-छ्पोरा
![]()

