किसी भी जिले में उतर सकता हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय……

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से राज्य के आकस्मिक दौरे पर निकल रहे हैं। खास बात ये है कि उनका हैलीकॉप्टर किसी भी जिले में अचानक उतर सकता है।
मुख्यमंत्री इस दौरान आमजन से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे और मौके पर ही समाधान के निर्देश देंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजनाओं का फीडबैक लिया जाएगा, ताकि शासन की नीतियों की जमीनी हकीकत सामने आ सके।

यह दौरा सुशासन तिहार के तीसरे चरण का हिस्सा है, जिसमें मुख्यमंत्री जनता से संवाद करेंगे। 31 मई तक समाधान शिविरों के माध्यम से जनसमस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।  सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts