बगीचा पुलिस ने हाई स्कूल मैदान में जुआ खेलते छह आरोपियों को ₹84,400 नकद व ताश के साथ गिरफ्तार किया।

जशपुर जिले में पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बगीचा पुलिस ने की है, जहां हाई स्कूल मैदान में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दबिश दी।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 अक्टूबर की रात को थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति बगीचा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में रुपए का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी की और छह लोगों को ताश और नगद रकम के साथ पकड़ लिया।

 

पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

 

सुमित कुमार जैन, उम्र 21 वर्ष, निवासी सरबकोंबो

कौशल कुमार शर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी बगीचा

राजेंद्र शर्मा, उम्र 60 वर्ष, निवासी महादेवडांड

अविनाश सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी रौनी रोड, बगीचा

रविंद्र कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी झगरपुर

अखिलेश गुप्ता, उम्र 43 वर्ष, निवासी तहसील चौक, बगीचा

पुलिस ने मौके से ₹84,400 नगद और 52 पत्तियों की ताश गड्डी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts