कोटमी सोनार में दीपावली की रात हत्या, पटाखे फोड़ने के विवाद ने ली एक जान

अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटमी सोनार चौकी इलाके में दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन मोहल्ला निवासी बालमुकुंद सोनी (उम्र लगभग 45 वर्ष) अपनी बुजुर्ग मां के साथ घर में रहते थे। दीपावली की रात कुछ युवक उनके घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे, जिससे बालमुकुंद और उनकी मां को असुविधा हो रही थी। उन्होंने युवकों से पटाखे दूर जाकर फोड़ने को कहा, इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

 

सुबह जब बालमुकुंद की मां ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने बेटे को खून से लथपथ हालत में मृत पाया। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। कोटमी सोनार चौकी पुलिस और अकलतरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह क्षत्रिय तथा टीआई भास्कर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि बालमुकुंद सोनी सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे और चुनाव के समय निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते थे। वे अविवाहित थे और अपनी मां के साथ ही रहते थे। उनके दो भाई बाहर नौकरी करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है।

 

गौरतलब है कि कोटमी सोनार क्षेत्र में यह छह माह के भीतर दूसरी हत्या है। कुछ महीने पहले यहां प्रकाश केंवट के छोटे भाई की भी हत्या हुई थी। लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग क्षेत्र में शांति की मांग कर रहे हैं।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts