नगझर में अवैध क्लीनिक का पर्दाफाश, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

नगझर गांव में फर्जी डॉक्टर द्वारा बिना मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री के इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, बंगाल निवासी अभिजीत विश्वास नामक व्यक्ति किराए के मकान में अवैध क्लीनिक संचालित कर मरीजों को इंजेक्शन व बोतल चढ़ा रहा है। बिना प्रशिक्षण के इस तरह का उपचार लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य चिकित्सा नियमों का उल्लंघन है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। लंबे समय से जारी इस फर्जी इलाज को लेकर लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग से जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts