देह व्यापार पर पुलिस की कार्रवाई, कोन्हेर गार्डन के पास तीन युवतियाँ पकड़ी गईं..

छत्तीसगढ़ भवन और कोन्हेर गार्डन के पास देह व्यापार मे लिप्त युवतियों के जमावड़ा के शिकायत के बाद पुलिस आई एक्शन मोड पर आ गयी है. छत्तीसगढ़ भवन के पास रहने वाले रहवासीयो ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को शिकायत की थी कि कोन्हेर गार्डन के पास अक्सर देह व्यापार में लिप्त युवतियाँ, महिलाये खड़ी रहती हैं।

जिससे क्षेत्र का माहौल ख़राब हो रहा है,वहा से गुजरने पर परिवार वालो को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा हैं,शनिवार को पुलिस नें 3 युवतियों को वहा संदिग्ध घूमते पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की,युवतियों नें देह व्यापार की बात स्वीकार की, जिसपर पुलिस नें तीनो युवतियों के खिलाफ प्रतिबंधत्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें कड़ी हिदायत दी।

दरअसल कोन्हेर गार्डन के पास कई वर्षो से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है. शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस रोजाना पेट्रोलिंग कर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts