CG : माँ की ममता हुई शर्मसार ! नाली से मिले दो नवजात शिशुओं के भ्रूण, इलाके में सनसनी जांच मे जुटी पुलिस

रायगढ़ : शहर के हृदय स्थल रामलीला मैदान के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग बच्चे ने मैदान से सटी नाली में अजन्मे नवजात भ्रूण को पड़ा हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर तुरंत कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

कोतवाली थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि इस गंभीर घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि सबसे पहले मैदान में खेल रहे एक नाबालिग लड़के ने नाली में कुछ संदिग्ध पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसने पाया कि वह एक भ्रूण जैसा दिख रहा है।

उसने तत्काल पास में मौजूद बड़ों को जानकारी दी, जिसके बाद यह खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वार्ड पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हो गए। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के अस्पतालों, क्लीनिकों और दाई घरों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। वहीं, नाली में भ्रूण बहकर कैसे आया, इसकी जांच के लिए नाली के अन्य स्रोतों की भी जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि भ्रूण कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा। स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts