छत्तीसगढ़ के इन 5 नए जिलों को वाहनों के पंजीयन कोड आबंटित..

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 5 नए जिलों को वाहनों के पंजीयन कोड आबंटित कर दिये हैं। इसकी अधिसूचना परिवहन विभाग छ.ग. शासन ने राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को सीजी 32, सारंगढ़ बिलाईगढ़ को सीजी 33, खैरागढ़ छुईखदान गंडई को सीजी 34, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को सीजी 35 और सक्ती जिले को सीजी 36 कोड संख्या आबंटित की गई है।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts