चाकू से हमला करने वाले 1 नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर – तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मजदूर पर चाकू से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यह सफलता मिली है।
घटना 4 जून की रात की है, जब मजदूरी करने वाला संतोष कुमार राय अपने साथी सलमान कुमार डहरिया के साथ व्हीआईपी चौक के पास से गुजर रहा था। तभी कुछ अज्ञात लड़कों ने उसे रोका, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से उसके दाहिने पैर की जांघ पर वार कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके के पुराने अपराधियों की जानकारी जुटाई।

लगातार जांच के बाद पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली और चारों आरोपियों की पहचान हो गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शुभम करवा, राहुल मिश्रा, सूरज जाल और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू भी जब्त किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts