73 साल के बुजर्ग ने किया दैहिक शोषण, युवती हुई गर्भवती.

मुंगेली जिले के पथरिया पुलिस ने एक 73 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप है। आरोपी सालिकराम जोशी ने पीड़िता को वर्ष 2024 से अभी तक लगातार शारीरिक शोषण किया, जिससे पीड़िता 7 महीने की गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पथरिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस टीम में निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा, सउनि. नरेश साहू, कृष्ण कुमार टंडन और अन्य अधिकारी शामिल थे। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts