



रायपुर – शहर के बुढ़ापारा इलाके में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान सूजन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 25 से 27 साल बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सूजन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और रायपुर में रहकर सोने के आभूषण बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपियों ने उस पर सीने में 2 से 3 बार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
![]()

