




नया रायपुर स्थित मंत्रालय में गौवंश की तस्करी रोकने को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की।
बैठक में गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ प्रदेशभर से आए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलों के पुलिस मुख्य कार्यकारी शामिल हुए। बैठक में गौ तस्करी से जुड़े मामलों की रोकथाम, निगरानी व्यवस्था, और कड़े कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गहन चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री ने गौ तस्करी को रोकने के लिए “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर ज़ोर देते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। सौजन्य
![]()

