




बिलासपुर – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन की ओर से भेजे गए ईमेल में कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित IED लगाने की बात कही गई है। पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपको बता दें कि यह धमकी भरा ईमेल अब्दुल नाम के एक व्यक्ति की आईडी abdia@outlook.com से भेजा गया है। मेल में अजमल कसाब को फांसी देने का हवाला देते हुए इस धमकी को ‘पवित्र मिशन’ बताया गया है। ईमेल मिलते ही हाईकोर्ट प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम डिटेक्शन स्क्वॉड, स्निफर डॉग्स और सघन सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरी बिल्डिंग की तलाशी शुरू की गई। करीब दो घंटे चली इस तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई, लेकिन पुलिस ने पूरे परिसर को खाली कराकर सतर्कता बनाए रखी है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की टीम तकनीकी विश्लेषण में जुट गई है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लिया गया है। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिसर को सुरक्षित कराया और फिलहाल जांच जारी है। साइबर एक्सपर्ट्स मेल भेजने वाले की पहचान में लगे हुए हैं।
यह पहला मामला नहीं है जब छत्तीसगढ़ को इस तरह की धमकी मिली हो। दो महीने पहले कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी, और आठ महीने पहले बिलासपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को लेकर भी धमकी भरा ईमेल सामने आया था। हाईकोर्ट जैसी संवेदनशील संस्था को मिली यह धमकी कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। अब देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस धमकी के पीछे के चेहरों को कब तक बेनकाब कर पाती हैं।
![]()

