मिरौनी डेम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी…

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मिरौनी डेम में लागातार लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही थीं लोगों के लिए जिले का सबसे बड़ा मनोरंजन का केन्द्र बना हुआ था जहां आज एक बड़ी घटना घट गई है जहां बताया जा रहा है कि एक युवक की जान चली गई है मिलीं जानकारी अनुसार आखिर घटना कैसे घटी ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल नजदीक थाना की टीम पहुंच गई है मामले की जांच कर रही है…….

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts