




रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने लखमा और विजय भाटिया से मुलाकात की और दोनों की गिरती सेहत पर गहरी चिंता जाहिर की।
भूपेश बघेल ने जेल प्रशासन पर कोर्ट के आदेशों के बावजूद पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं न देने का आरोप लगाते हुए कहा, समय बदलते देर नहीं लगती… यह अमानवीय और निंदनीय है कि सरकार निजी दुश्मनी के तहत व्यवहार कर रही है। जेल में बंद व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखना सरासर गलत है। सौजन्य
![]()

