




समाचार
सक्ती, 24 जून 2025// जिला स्तरीय धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज 24 जून को मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम अमेराडीह के प्राइमरी स्कूल में लाभ संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर स्थल पर आधार कार्ड, राशनकार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकल सेल स्कीनिंग जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जनधन खाता. फसल बीमा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना (वृध्दा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेशन योजना) मनरेगा जॉबकार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, महिला एवं बाल विकास, सुकन्या समृध्दि योजना, अटल पेंशन योजना श्रम कार्ड, ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन, सामुदायिक नल जल योजना, जन्म प्रमाण पत्र, प्रत्येक घरो में विद्युत उपलब्धता पोषण वाटिका, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय निर्माण तथा कौशल प्रशिक्षण सेवाओं आदि योजना की जानकारी दी गई व लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा श्री कविशरण वर्मा, जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.09 श्रीमती निर्मला नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत अमेराडीह श्री हीरा लाल कुर्रे, पूर्व सरपंच अमेराडीह श्री छतराम चन्द्रा, प्रतिनिधी कृषि स्थाई समिति सभापति मालखरौदा श्री अशोक डहरिया, सामाजिक कार्यकर्ता श्री बलवंत सिदार, एसडीओ (आर ई एस) मालखरौदा श्री ज्ञानिक चंद जांगड़े, पंचायत समग्र शिक्षक संगठक, शिविर सहायक प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा श्री सूरजभान राठौर एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं आसपास के गांव से ग्रामवासी उपस्थित थे।
![]()

