




बिलासपुर : जिले के सीपत थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमर सूर्यवंशी को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन तलाश’ के तहत की गई, जिसमें अपहृता बालिका को भी सकुशल बरामद किया गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थी ने थाना सीपत में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। मामला सामने आने के बाद थाना सीपत में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बालिका की जल्द से जल्द तलाश कर उसे सुरक्षित बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इस निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीपत की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचना के आधार पर आरोपी अमर सूर्यवंशी पिता बिसुन सूर्यवंशी, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम गातौरा थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर का पता लगाया। पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से दबिश देकर अपहृता बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया।
जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और शारीरिक शोषण किया। इसके बाद प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 87, 64 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 एवं 6 को जोड़ा गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, वहीं पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
![]()

