दुर्घटना हुई तो मवेशी मालिक सह आरोपी बनाया जायेगा. खुले मे जानवर छोड़ा तो लगेगा जुर्माना

बिलासपुर – मवेशी के कारण अगर सडक हादसा होता है तो उस मवेशी मलिक को सह आरोपी बनाया जाएगा आवारा मवेशियों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और पशुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाए जा रहा है.

 

कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने आवारा पशु प्रबंधन के लिए अधिकारियो कि मीटिंग लेकर इस बारे मे जरुरी कदम उठाने कहा.पशु मालिकों पर कड़ाई बरतने का आदेश देते हुए कलेक्टर और एसएसपी ने कहा है कि पशुओं की देखरेख और निगरानी मालिकों को करनी होगी अगर वे अपने पशुओं को खुले में छोड़ते हैं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. नगर निगम समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए गए है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts