सक्ती पीला महल घटना का एक और आरोपी जेल दाखिल

घटना की योजना में शामिल आरोपी गिरफ्तार

 

 

दिनांक 01.07.2025

थाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)

अपराध क्रमांक 214/2025, धारा धारा 296,351(3), 115(2),333,74, 303(2), 61(2)(ए),190(2) बी एन एस एवं धारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(ब)(1), 03(1)(द)(ध), 3(2)(क) एससी/एसटी एक्ट

 

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि पीड़िता दिनांक 25.06.2025 को थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महल में उपस्थित कर्मचारी व सक्ति क्षेत्र से आए हुए ग्रामीणों के साथ सक्ती निवासी अमंक जोशी, राजकुमार अग्रवाल एवं राजेश शर्मा एवं उनके साथ आए हुए अन्य लड़कों के द्वारा लाठी डंडा हथियार हथौड़े एवं टांगी से लैस होकर लोगों को मारपीट कर कब्जा करने की नियत से ताला तोड़कर दरवाजों को तोड़कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर 05 आरोपीगण एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मौके से अन्य आरोपीगण फरार हो गये थे। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपीगण की शीध्र पता तलाश हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपीगण की पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी सुन्दर लाल जायसवाल पिता स्व. कन्हैया लाल जायसवाल साकिन तुर्री थाना नगरदा जिला सक्ती अपने सकुनत पर आया हुआ है कि सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर उसके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सुन्दर लाल जायसवाल से पूछताछ करने पर घटना दिनांक 25.06.2025 को तुर्रीघाम में पीला महल सक्ती परं कब्जा करने के लिए सक्ती निवासी अमंक जोशी, राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा एवं अन्य लोगो द्वारा घटना विषयक योजना बनाने में संलिप्त होना स्वीकार किया है जिस पर ही दोपहर लगभग 03.00 बजे लाठी डंडा हथियार हथौड़े एवं टांगी से लैस होकर पीला महल में कब्जा करने की नियत से ताला तोड़कर दरवाजों को तोड़कर अनाधिकृत प्रवेश कर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था

सुन्दर लाल जायसवाल का उपरोक्त कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनंाक 01.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण के अन्य आरोपीगण घटना घटित कर फरार है, जिनकी पता तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (पु) सक्ती के नेतृव्त में उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी सक्ती, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आरक्षक यादराम चन्द्रा, गणेश साहू अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts