




बिलासपुर : तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पाली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पाली चौक पर राहगीरों को सड़क किनारे कपड़े में लिपटा हुआ एक छह महीने का मासूम बच्चा रोता मिला। इस मंजर को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
राहगीरों ने बचाई जान, पुलिस को दी सूचना
बच्चे के लगातार रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बच्चे को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
बच्चे को भेजा गया एडॉप्शन सेंटर
इलाज के बाद मासूम को चाइल्ड लाइन के सहयोग से गोद ग्रहण केंद्र (Adoption Center) भेज दिया गया है। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है।
अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज
पाली पुलिस ने मासूम को लावारिस छोड़ने वाले अज्ञात माता-पिता के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।इंसानियत को झकझोर देने वाली इस घटना ने समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता की ज़रूरत को फिर से उजागर कर दिया है।
![]()

