डीआरजी जवानों को बड़ी सफलता, जंगल से टिफिन बम और कुकर बम बरामद

धमतरी – जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है।साल्हेभाट और चमेंदा के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाते हुए जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए टिफिन बम, कुकर बम समेत अन्य विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जवानों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान और भी तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह के खतरे को समय रहते टाला जा सके।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया है, वहीं नक्सलियों को भी बड़ा झटका लगा है। सौजन्य

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts