पिहरीद में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर, 33 लोगों ने किया रक्तदान।

 

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

 

सक्ती, 26 सितम्बर 2025// स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम पिहरीद में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती डॉ. पूजा अग्रवाल के कुशल निर्देशन में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 33 लोगों ने रक्तदान कर अपनी मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। इस अवसर पर रक्तदाता प्रतिभागियों को सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उन्हें हेलमेट देकर सुरक्षा एवं जागरूकता का संदेश भी दिया गया। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि समाज में मानव सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके और जरूरतमंदों की मदद की जा सके। इस शिविर में जनपद अध्यक्ष श्री ए.के. साहू, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक और विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts