



दिनांक: 29.09.2025
थाना हसौद, जिला सक्ती (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 163/2025 धारा 137(2),87,64 भारतीय न्याय संहिता एवं 04,06 पाक्सो एक्ट
—नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार—–
नाम गिरफ्तार आरोपी:-कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे उम्र 24 वर्ष ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा जिला सक्ती
घटना का विवरण:-
थाना हसौद में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है कि मामला नाबालिक लड़की का होने से संवेदन शीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मामला के बारे में अवगत कराकर अपहृता बालिका की लगातार पतासाजी किया जा रहा था जो प्रार्थी द्वारा अपनी अपहृता बालिका को आरोपी कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे उम्र 24 वर्ष ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा द्वारा अपहरण कर हैदराबाद ले जाने की शंका व्यक्त करने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी के लिए हैदराबाद पुलिस टीम भेजी गई थी जो पुलिस टीम द्वारा अपहृता बालिका को आरोपी कुलदीप सागर के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। प्रकरण सदर में अपहृता का कथन कराकर परिजन को सुपुर्द किया गया है।
संपूर्ण विवेचना कार्यवाही पर आरोपी कुलदीप सागर पिता राकेश कुमार सांडे उम्र 24 वर्ष ग्राम जमगहन थाना मालखरौदा के विरुद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाए जाने से दिनांक 29/09/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारी एवं निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में, प्र.आर. परमानन्द घृतलहरे , आरक्षक राजू खुंटे, राजेश यादव, म.आर. गुरबारी दिनेश, प्रतिभा मिरी द्वारा किया गया है।
![]()

