“चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, मालखरौदा में सचिवों को बचाने के आरोप”

मालखरौदा : सचिवों पर कार्रवाई टली, बढ़ा आक्रोश

मालखरौदा क्षेत्र में जुआ कांड को लेकर बहस तेज हो गई है। हाल ही में पुलिस ने दो गांवों में दबिश देकर पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्तियों में ग्राम पंचायत बंदोरा के सचिव राजेश गवेल और ग्राम पंचायत अंडा के सचिव योगेश चंद्रा भी शामिल थे। दोनों के खिलाफ मालखरौदा थाना में प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी पंचायत सचिवों पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि यह देरी राजनीतिक दबाव या आर्थिक प्रभाव का नतीजा हो सकती है। जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की चुप्पी से आमजन में असंतोष बढ़ रहा है। प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं और जनता का भरोसा डगमगाने लगा है। यही वजह है कि यह मामला अब गांव-गांव में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts