पत्नी ने अपने ही पति के पार्वेट चाकू से वार किया…….

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लेलूंगा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है, आपको बताना चाहेंगे कि लैलूंगा के बड़े केला गांव में एक शराबी पति ने जब पत्नी से जोर जबरदस्ती करना शुरू किया, तो पत्नी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया।

लगाने पड़े 7 से 8 टांके

घायल पति को इलाज के लिए लैलूंगा चिकित्सालय ले जाया गया है, घायल पति के प्राइवेट पार्ट पर 7 से 8 टांके आए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने पत्नी आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच चल रही है। SDOP सिद्धांत तिवारी ने घटना की पुष्टि की है।

 

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts