पिरदा में रामनामी भजन मेला का आयोजन , मंगलवार से शुरू हो रहा भजन मेला

 

मालखरौदा । सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिरदा में इस बार फिर रामनामी भजन मेला का आयोजन किया गया है जिससे बडे भजन मेला का आयोजन होता है। मेला की शुरूआत ग्राम पिरदा में वर्ष 1911 में हुआ था जिसके बाद 2009 में हुआ , तब से लगातार राम राम भक्तों द्वारा इसका आयोजन कर मेला लगाया जा रहा है इस बार 28 /10/2025 में आयोजन किया गया है जिसमें कैबिनेट मंत्री गुरु कुशवंत साहब भी भजन मेला के दूसरे दिन शामिल होंगे जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है रामनामी भजन मेला में बडी संख्या में भक्त जन पहुंचकर जैतखाम की पूजा करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए उनसे प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर रामनामी समाज के भक्तजन आज भी रामनामी समाज के लोगों ने रामनाम लिखे वस्त्र पहनकर व मोर पंख मुकुट धारण कर जयस्तंभ की परिक्रमा की और ध्वजारोहण किया जाता है । रामनामी कल्याण समिति केन्द्र पिरदा

Loading

EDITOR IN CHIEF at  | Website |  + posts