




जंगल में युवक और युवती की लाश एक ही फंदे में लटकती हुई लाश मिली। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। जिससे बदबू भी आने लगी थी, जबकि युवती की लाश में फफूंद भी पड़ गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
युवती के बारे में घर में भी कुछ नहीं बताया
जानकारी के अनुसार बृजनगर का रहने वाला छोटू सिंह पिता बरि सिंह (20 वर्ष) पिछले 23 दिनों से प्रेमनगर इलाके में रहकर वहीं मजदूरी करता था। उसके पिता भी मजदूर हैं। छोटू सिंह 24 अप्रैल को घर लौटा और अपने साथ एक 18 साल की युवती को भी साथ लाया और उसे भी दो दिनों तक घर में रखा। छोटू की मां ने लड़की के बारे में पूछताछ की तो छोटू ने न कुछ बताया और ना ही लड़की ने अपने बारे में कुछ बताया। दो दिनों तक दोनों यहीं रुके। सौजन्य
![]()

