




कोरबा/ कोरबा शहर में खुलेआम जुए का खेल चल रहा है कोरबा में पुरानी बस्ती बालू घाट में पुरानी बस्ती का एक युवक जुआ खिला रहा है । वही इमली डुग्गू में मानिकपुर डंपिंग यार्ड में संजू उर्फ बाबा नाल लेकर बावन परियों का खेल खिला रहा है, भैसमा में हरी नाम का शख्स जंगल में जगह बदल बदल कर जुए का फंड सजा रहा है क्या पुलिस प्रशासन को इसकी खबर नहीं है क्या पुलिस प्रशासन का भी इसमें कोई कनेक्शन है क्या पुलिस अधीक्षक इस और ध्यान देंगे इसी तरह पुरानी बस्ती निवासी एक युवक जो कुछ वर्ष पूर्व तक कोरबा के बाजारों में चूहा मार ढेखना मार दवा बेचा करता था आज सट्टा मटका रतन खत्री खिलाकर लाखों रुपए कमा रहा है और नौ जवानों को इसकी लत लग रहा है वहीं गांधी चौक में रोहित नाम का एक युवा लोगों को सटका मटका खिला रहा है
जनहित में मीडिया सेशन मांग करता है कि ऐसे असामाजिक तत्व जो नौजवानों को जुए और सट्टे की लत लगा रहे हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । सौजन्य
![]()

