



सक्ती ज़िले के खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े देवगांव में शुक्रवार, 10 मई को दोपहर लगभग 3:30 बजे एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, उसका नाम और गांव की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक कार का अगला शीशा तोड़ते हुए वाहन के पिछले हिस्से तक जा गिरा। सौजन्य
![]()

