




बिलासपुर – पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है। बीते तीन दिनों में की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं।
इस संयुक्त कार्रवाई को सिविल लाइन थाना, रतनपुर थाना और एसीसीयू टीम ने अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक आरोपी दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस में ड्रग्स लेकर आ रहा है। उसलापुर स्टेशन पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिल्ली निवासी अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जिन्हें बाद में रतनपुर के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से एक अन्य आरोपी राजस्थान निवासी विवेक कुमार को भी पकड़ा गया है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रारंभिक जांच से यह साफ हुआ है कि दिल्ली से ट्रेनों के माध्यम से एमडीएमए सप्लाई की जा रही थी। ड्रग्स की तस्करी में पार्सल सेवा और निजी यात्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और जांच जारी है। सौजन्य
![]()

